शाहजहांपुर, राम निवास शर्मा। दहेज में बाइक देने के लिए आसमर्थता जताई तो रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। मामला जैतीपुर के एक गांव का है। ग्रामीण ने अपनी बेटी की शादी आकाश संग तय की थी। रोक करते समय 21 हजार रुपया दिया था। गोद भराई की रस्म पूरी हो चुकी थी। बाद में लड़के पक्ष नें लिंटर पड़ने की बात कहते हुए 50 हजार रुपये की डिमांड की। कहा कि बाइक मत देना। लड़की पक्ष ने रुपया दे दिया। जब शादी की बात आई तो बाइक की मांग की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आकाश व उसके परिवार के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।