शाहजहांपुर, (वेब वार्ता)। शाहजहांपुर जिले के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के मझरिया गांव में पानी निकासी को लेकर हुए विवाद में रिषीपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। साथ ही फायरिंग में मृतक रिषीपाल का भतीजा शैलेश व दूसरे पक्ष की महिला गुडडी भी घायल हो गई। पुलिस ने आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम भेजा। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।
मामला रविवार सुबह करीब आठ बजे का है। बताया जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी की सड़क पर पानी भरा हुआ है। एक पक्ष ने पानी का निकास अपनी ओर से काट रिषीपाल की ओर कर दिया। जिसका रिषीपाल ने विरोध किया। तभी दोनों पक्षों में गाली-गलौज होने लगी। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे गोली लगने से रिषीपाल की मौत हो गई। एसपह एस आनंद व एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने मौके पर पहुंच अपनी जांच पड़ताल की। बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।