मिर्जापुर, (वेब वार्ता)। गंगातट ढाई घाट पर पर चल रहे रामनगरिया मेले में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। मेले में कल्पवास कर रहे साधु-संतों ने एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर उल्लास के साथ पर्व मनाया। इस बीच संतों ने धर्म ध्वजा उठाकर भगवान शिव की शोभायात्रा निकाली और मेले की परिक्रमा की। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मनौती पूरी होने पर गंगा मइया को वस्त्र दान किया।
बसंत पंचमी पर खुशनुमा मौसम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मेले का आनंद लिया। कल्पवास कर रहे साधी सन्तों ने हर्षोल्लास के साथ ज्ञान की देवी सरस्वती का जन्मदिन मनाया। इस दौरान सन्तों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दी। सन्तों ने धर्म ध्वजा लेकर भगवान की शोभायात्रा निकालकर मेले की परिक्रमा की। मेले में आई महिलाओं ने गृहस्थी के साथ ही श्रृंगार सामग्री, मिट्टी के बर्तन समेत अन्य जरूरी सामान की खरीददारी की। बच्चों ने चाट पकौड़ी और झूले, चरखी, मौत का कुआं, सर्कस आदि का आनंद लिया। संतों के पंडालों में हवन, यज्ञ, भजन, कीर्तन, कथा, भागवत आदि धार्मिक आयोजनों से मेला क्षेत्र पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। दूर-दूर से आए श्रद्धालु कल्पवास कर मेले का आनंद ले रहे हैं। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर वोट से नौका विहार भी किया। वहीं मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फौ्र्स मुस्तैद रहा।