कुशीनगर, (ममता तिवारी)। हिमाचल प्रदेश से आई दुर्घटना की एक खबर ने जिले के दो गांव में होली के उत्साह को शोक में बदल दिया है। वहा के कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर मंगलवार को काम पर जा रहे मजदूरों को एक तेज तफ्तार गाड़ी ने रौंद दिया। हादसे में कुशीनगर के दो युवकों सहित पांच मजदूरों की मौत हो गई। देर रात यह सूचना गांव में पहुंचने पर जिले के दो गांव में होली का उत्साह शोक में बदल गया। घायलों में तीन कुशीनगर जिले के रहने वाले हैं। दुर्घटना की सूचना से मजदूरों के परिवारों में चीख-पुकार मची है।
जानकारी के मुताबिक, बड़ी संख्या में कुशीनगर और बिहार प्रांत के मजदूर हिमाचल प्रदेश में काम करते हैं। मंगलवार को सुक्की जोहड़ी के समीप कुशीनगर और बिहार के नौ मजदूर पैदल ही काम पर जा रहे थे। उसी समय एक वाहन सोलन से परवाणू की तरफ जा रही थी। सुक्की जोहड़ी के समीप तेज रफ्तार वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया, जिसकी चपेट में पैदल मजदूर आ गए।मजदूरों को रौंदकर वाहन डिवाइडर पर चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और एंबुलेंस सेवा को दी। पुलिस ने सभी लोगों को वहां के नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टरों ने पांच युवकों को मृत घोषित कर दिया, जिनमें दो युवक कुशीनगर जिले के निवासी हैं, जबकि चार अन्य का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इनमें तीन कुशीनगर के निवासी हैं।
इनकी गई जान
1. मोती लाल यादव, इनर पट्टी, कुशीनगर
2. सन्नी देवल, निवासी बिनटोली कोइंडी, कुशीनगर
3. गुड्डू यादव, चंपारण (बिहार)
4. राजा वर्मा, चंपारण (बिहार)
5. निप्पू निषाद, निवासी, वार्ड सात, चंपारण (बिहार)
ये हुए घायल
1. महेश राजभर, निवासी गाजीपुर तमकुहीराज, जिला कुशीनगर
2. आदित्य, बैकुंठपुर कोठी, पोस्ट दुदही, कुशीनगर