कांट, (वेब वार्ता)। कांट के आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किये गए। बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता समेत कई कार्यक्रमों में सहभाग किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में वाद विवाद प्रतियोगिता में करणवीर और अभिकांश विजेता रहे। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगित में फरदीन, गीत गायन में काजल व सासी, नृत्य में जिक्र, जैनव एवं इब्राहीम ने भाग लिया। नाट्य प्रस्तुति में अमीमा, काजल, तसिमया, ब्रजेश, ताहुरा व नीलसी ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य लक्ष्मी शंकर बाजपेयी ने सड़क सुरक्षा को लेकर जानकारी दी।