29.1 C
New Delhi
Sunday, March 26, 2023

मैटरनिटी और चाइल्‍ड केयर लीव के लिए क्‍यों कर रहे परेशान? बिना कारण छुट्टियां रद्द करने पर 20 बीएसए से जवाब तलब

लखनऊ, (वेब वार्ता)। यूपी में मैटरनिटी और चाइल्‍ड केयर लीव देने के नाम पर बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय स्‍कूलों में तैनात शिक्षिकाओं का उत्पीड़न रुक नहीं रहा। उच्‍च स्‍तर से स्‍पष्‍ट निर्देशों के बावजूद अब भी उन्हें मातृत्व अवकाश और बाल्य देखरेख अवकाश के लिए परेशान किया जा रहा है। ऐसे 20 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है कि उन्होंने बिना किसी वाजिब कारण के शिक्षिकाओं की छुट्टियां निरस्त क्यों कर दीं? महानिदेशक विजय किरन आनंद ने 5 जनवरी तक जवाब तलब किया है।

उन्होंने कहा है कि छुट्टियों के निरस्तीकरण का जो कारण मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज किया गया है, वह निरर्थक है। इससे साफ हो रहा है कि छुट्टियों के निस्तारण में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। शिक्षिकाओं को 180 दिनों का मातृत्व अवकाश देय है। वहीं दो बच्चों के लिए 18 वर्ष का होने तक दो वर्ष का बाल्य देखभाल अवकाश मिलता है। मानव संपदा पोर्टल लागू होने के पहले तक शिक्षिकाओं को इन अवकाशों को लेना टेढ़ी खीर थी। इन अवकाशों को देने के लिए बीसए व बीईओ कार्यालय के खूब चक्कर काटने पड़ते थे। वहीं ज्यादातर जिलों में बिना सुविधा शुल्क दिए छुट्टियां मंजूर ही नहीं होती थी। इन प्रकरणों स्पष्ट हो रहा है कि ऑनलाइन होने के बाद भी ऑफलाइन सेटिंग का खेल जारी है।

लेकिन अब एक निश्चित समयावधि में पोर्टल पर इन अवकाशों के निस्तारण करने की बाध्यता है। बदायूं, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, हरदोई, हाथरस, झांसी, कानपुर नगर, कौशाम्बी, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर व सीतापुर के बीएसए से जवाब तलब किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,129FollowersFollow

Latest Articles