30.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023

जन आरोग्य मेले में मरीजों को उपचार के साथ मिलीं दवाएं

कुशीनगर, (वेब वार्ता)। कुशीनगर जिले के 52 न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें कुल 2291 मरीजों का उपचार किया गया और उनमें मुफ्त दवाएं भी दी गईं। मेले में सांस, पेट, त्वचा, मधुमेह और सर्दी-जुकाम के मरीजों की संख्या अधिक रही।

52 न्यू पीएचसी पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 857 पुरुष, 1029 महिलाएं व 405 बच्चों का पंजीकरण कर आवश्यक उपचार किया गया। कुल 2291 रोगियों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया। स्वास्थ्य मेले में श्वांस के 162, पेट के 213, मधुमेह के 157, त्वचा के 285, टीबी के 9, रक्त-अल्पता के 10, उच्च रक्त चाप के 76 रोगियों का उपचार किया गया। सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया ने बताया कि मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित की जाने वाली सभी योजनाओं के बारे में जनजागरूकता एवं प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। रविवार को लगे मेले में 168 चिकित्सकों व 330 पैरा मेडिकल स्टॉफ ने योगदान दिया।

हाटा संवाद के अनुसार रविवार को मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले में स्थानीय ब्लॉक के गांव सकरौली स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराने के बाद उपचार कराया। मेले में रक्तचाप, श्वांस, पेट रोग, चर्मरोग, मधुमेह, त्वचा, सर्दी-जुकाम आदि रोगों के मरीजों का इलाज किया गया। मेले में डॉ. गिरजेश मिश्र, डॉ. साहब यादव, यूनानी के डॉ. मैनुद्दीन अंसारी, फार्मासिस्ट शिवकुमार गुप्त, अजय यादव, उमाशंकर दुबे, ध्रुव नारायण ओझा, विजय प्रताप सिंह, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

सोहसा मठिया संवाद के अनुसार महुआडीह लौगरापुर में स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को 101 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराने के बाद जन आरोग्य मेले में उपचार कराया। प्रभारी चिकित्सधिकारी डॉ. अरशद ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की व उनमें नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी किया। इस दौरान फार्मासिस्ट विजय प्रकाश गुप्ता, अंशुल सिंह, सतीश कुमार सिंह, रूपावती मल्ल, एनएमए दिग्विजय मणि त्रिपाठी, अनिल यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles