28.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

अभिभावकों ने केंद्र पर पहुंच बच्चों का टीकाकरण कराया

सीएमओ डा. आरके गौतम ने शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक रविवार को होने वाले बच्चों के टीकाकरण सत्र का उद्घाटन किया। वहीं, सीएमओ ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्थाओं को देखा। पुराना जिला अस्प्ताल जली कोठी केंद्र पर सीएमओ ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण का कवरेज ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा कम होने के कारण शहरी क्षेत्रों में रविवार को बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए थे। बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को और अधिक सुलभ बनाया गया है। जिससे अभिभावकों को अपने बच्चों के टीकाकरण कराने में कोई समस्या न हो। पंडित राम प्रसाद बिस्मिल संयुक्त जिला चिकित्सालय में रविवार से शनिवार तक प्रात: आठ बजे से दोपहर दो बजे तक नियमित टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा। समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सप्ताह के छह दिनों यथा मंगलवार से रविवार तक टीकाकरण सत्र आयोजन किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी कारणवश आप अपने बच्चों का टीकाकरण नही करवा पाएं है, तो आप लोग उक्त दिवसों में, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल संयुक्त जिला चिकित्सालय तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच टीकाकरण अवश्य कराएं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles