कलान (शाहजहांपुर), (वेब वार्ता)। 5 फरवरी 1948 में जम्मू-कश्मीर के नौशेरा पोस्ट पर पाकिस्तानी सेना के तीन तीन हमलों को नाकाम करने वाले नाईक जदुनाथ सिंह को बलिदान दिवस पर सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद के पैतृक गांव शाहजहांपुर जनपद के तहसील क्षेत्र के गांव खजुरी में सोमवार को परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह के बलिदान दिवस पर राजपूत रेजिमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर हरमिंदर सिंह संधू पहुंचे।
उन्होंने परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्रिगेडियर हरमिंदर सिंह संधू ने कहा कि भारतीय सेनाओं की उच्चतम परंपराओं के अनुसार सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए राजपूत रेजिमेंटल सेंटर द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उन्होंने बताया कि 5 फरवरी 1948 को नायक जदुनाथ सिंह जवानों के साथ एक फॉरवर्ड सेक्शन डिफेंडेंट नौसेरा पोस्ट की कमान संभाल रहे थे। हालांकि भारी संख्या में पाकिस्तानी सेना आगे बढ़ रहे थे, उन्होंने पोस्ट से आगे निकलने के लिए दुश्मन सेना द्वारा लगातार तीन हमले किए। नायक जदुनाथ सिंह ने पोस्ट का बचाव करने में अपने साथियों का नेतृत्व किया। दूसरे हमले के दौरान वह घायल हो गए, तीसरे हमले के दौरान अकेले ही अपनी दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय वीरता और अनुकरणीय नेतृत्व का जज्बा दिखाते हुए उन्होंने पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ा दिए।