24.1 C
New Delhi
Thursday, June 1, 2023

सात साल पहले बना ओवरहेड टैंक, शुद्ध पानी को तरस रहे ग्रामीण

कुशीनगर, (वेब वार्ता)।  नीर निर्मल परियोजना से लगभग सात साल पूर्व पांडेय मुन्नीपट्टी में निर्मित पानी की टंकी से ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। वर्ष 2015-16 में भारत सरकार, प्रदेश सरकार तथा विश्व बैंक के अति महत्वपूर्ण योजना के तहत ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए इस पानी टंकी का निमार्ण किया गया। निर्माण के बाद भी विभागीय लापरवाही के कारण वर्षो से पानी टंकी से पानी सप्लाई बंद है। इस वजह से ग्रामीणों को दूषित जल पीने के लिए बाध्य है। यहां दूषित जल पीने से लोगों में जलजनित बीमारियों को लेकर भय बना रहता है।

तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के पांडेय मुन्नीपट्टी ग्रामसभा में वर्ष 2015-16 में लगभग 1 करोड़ 92 लाख 90 हजार रुपये खर्च कर पानी टंकी का निर्माण कराया गया। इस पानी टंकी से लगभग 5 हजार लोग शुद्ध पेयजल से लाभान्वित होते रहे है। मुन्नी पट्टी के पूर्व प्रधान शाहबुदीन ने बताया की पानी सप्लाई के लिए गांव में सामान्य लोगों से 4 सौ और पिछड़ी से 250 रुपये की रशीद भी काटा गया था। गांव के लोगों का कहना है कि बिजली का बकाया है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सेराज अंसारी ने बताया की इसकी शिकायत संबंधित विभाग से कई बार किया जा चुका है, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुआ। इसके अलावा माधोपुर बुजुर्ग, श्याम पट्टी, बसडिला गुनाकर, गोसाई पट्टी, सरेया बुजुर्ग इत्यादि दर्जनों गांवों में पानी की सप्लाई वर्षो से बंद चल रही है।

इस संबंध में बुलेट खान, सतीश गुप्ता, पंकज कुशवाहा, पीयूष राय, सेराज अंसारी, बृजेश राय, उपेंद्र मिश्र अशोक कुशवाहा, श्रीनिवास आदि का कहना है कि पानी टंकी की व्यवस्था देखने के लिए ना तो कोई ऑपरेटर है और ना ही कोई टेकनिशियन है। इस वजह से लाखों खर्च कर पानी टंकी बनने के बाद भी ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि वर्षों से बंद पानी इसप्लाई को चालू कराने को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है पर कोई सुनवाई नहीं हो रहा।ग्रामीणों ने पानी की शीघ्र सप्लाई शुरु कराने की मांग करते हुये कहा कि जल्द पानी की सप्लाई शुरु नहीं किया गया तो अब आनदोलन किया जायेगा। इस संबंध में एसडीएम तमकुहीराज ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। जल निगम के अधिकारी से बात कर जल्द पानी सप्लाई शुरु कराया जायेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles