-कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िलाधिकारी द्वारा बुलाई गई राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक
लखनऊ। रेरा के बकाएदारों पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में डीएम ने बकाएदारों पर कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। सहारा प्राइम सिटी से बकाया वसूलने के लिए उीएम सूर्य पाल गंगवार ने सीज किए गए उसके दफ्तर की नीलामी करने का निर्देश दिया।
सहारा प्राइम सिटी पर पांच करोड़ रुपये का बकाया है। इसके पूर्व अधिकारियों ने डीएम को बताया था कि दफ्तर सीज कर दिया गया है। डीएम ने आरसी की वसूली के लिए सभी एसडीएम और तहसीलदारों को खुद निर्णय लेने का निर्देश दिया। साथ ही निबंधन विभाग से कहा कि उन पर नजर रखें जिन बकाएदारों के बैंक खाते सीज किए गए हैं। यदि विक्रेता के रूप में अपना बैंक खाता बदलाकर रजिस्ट्री कराते हैं तो उप निबंधक को तुरंत इसकी सूचना एसडीएम को देनी होगी। सदर तहसीलदार बृजेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि पार्थ इन्फ्रा ने चार करोड़ रुपये का भुगतान किया है। आठ करोड़ अभी बाकी हैं। बिल्डर ने शेष भुगतान दो माह में करने का वादा किया है। अंसल का सदर तहसील में 57 और सरोजनीनगर में 17 करोड़ रुपये बकाया है। इस पर डीएम ने कहा कि 50 फीसदी जून माह में ही वसूल लिया जाए। डीएम ने मलिहाबाद तहसील में बकाएदार आम्रपाली की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश दिया। इसके अलावा श्रीराम जनरल इंश्योरेंस पर 78 लाख बकाया वसूलने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। होरिजन एडवरटाइजिंग से 73 लाख की वसूली के लिए भी एक सप्ताह का समय दिया।
शिकायतों के जल्द समाधान के लिए तैनात होंगे पांच ऑपरेटर
आईजीआर यानी जनसुनवाई पोर्टल पर समस्याओं के जल्द समाधान के लिए डीएम ने निर्देश दिए। रोजाना कितनी शिकायतों की समय सीमा निकल गई यह आंकड़े तहसील स्तर पर इकट्ठा होंगे। इसके लिए डीएम ने प्रत्येक तहसील में एक कम्प्यूटर ऑपरेटर तैनात करने का निर्देश दिया है।
आईडी कार्ड लेकर आएंगे कलेक्ट्रेट कर्मचारी
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए डीएम ने सभी कर्मचारियों को आईकार्ड साथ रखने का निर्देश दिया। इससे बाहरी तत्वों की पहचान आसान होगी। साथ ही सभी आदेशों और रिपोर्टों में संबंधित अधिकारी और कर्मचारी अपने नाम के साथ पूरे नाम और पदनाम की मोहर का प्रयोग करेंगे।