कुशीनगर, (वेब वार्ता)। खड्डा पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम सोहरौना में छापेमारी कर तीन किलो गांजे के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व इंस्पेक्टर अमित शर्मा की देखरेख में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत खड्डा थाने के एसआई सुनिल सिंह गौरव वर्मा, कांस्टेबल कैलाशनाथ यादव, चन्द्रशेखर चौहान, मटरु यादव महिला कांस्टेबल रिंकू यादव के साथ क्षेत्र में निकले थे। इसी दौरान मुखबिर के जरिए उन्हें सूचना मिली कि एक युवक नेपाल से गांजा लेकर सोहरौना रेलवे ढाला के रास्ते घर जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच काली मन्दिर के समीप उसे घेर कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से तीन किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया। पकड़े गये तस्कर की पहचान सोहरौना निवासी अमर गुप्ता पुत्र स्वामीनाथ के तौर पर हुई। पुलिस ने गांजा तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर रविवार को उसे जेल भेज दिया।