लखनऊ, (वेब वार्ता)। साइबर क्राइम सेल एवं क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली। फेसबुक के माध्यम से फर्जी काल कर खुद को कोरियर एजेन्ट बताकर 15 लाख की ठगी करने वाले नाइजीरियन नागरिक को टीम ने गिरफ्तार किया। ठगी में प्रयुक्त मोबाइल, सिम आदि बरामद किया। नवागत एसपी अशोक कुमार मीणा ने एडीजी पीसी मीना व आईजी डा. राकेश सिंह के निर्देशन में घटना को गंभीरता से लेते हुए मुकदमे की समीक्षा की गई। एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेई ने टीम गठित की। रीतेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी साइबर क्राइम सेल द्वारा छानबीन की गई। मोबाइल नंबर को ट्रेस कर अभियुक्त ओसस मर्फी (नाइजीरियन नागरिक) प्रकाश में आया। इसके बाद टीम ने मकान नंबर 79, सेकण्ड फ्लोर, गली नंबर 36, विपिन गार्डन एक्सटेन्सन, थाना मोहन गार्डन, दिल्ली से ओसस मर्फी को गिरफ्तार किया गया।