शाहजहांपुर, (राम निवास शर्मा)। अक्सर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस शहर में हेलमेट, ट्रिपल सवारी की जांच करती दिखती है। जबकि हाईवे पर रोज ही लोग बाइक को कार बनाकर आते-जाते दिखाई देते हैं। हाईवे पर उन्हें टोकने वाला कोई भी नहीं दिखता। शायद इसलिए लोग बिना डर बाइक को कार बनाकर निकल रहे हैं और हादसों का शिकार हो रहे हैं। हादसों को रोकने के लिए पुलिस को हाईवे पर बाइक को कार बनाने वालों पर ध्यान देने की जरूरत है।
जुर्माना दे देंगे, लेकिन नियमों का पालन नहीं करेंगे
हर साल यातायात माह व समय-समय पर कैंप के जरिए लोगों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया जाता है। जुर्माना भी वसूल किया जाता है। चालान व जुर्माने के रुपये देने के बाद भी वाहन चालक लापरवाह हैं। सड़क पर वाहन दौड़ाते समय उनकी जरा सी लापरवाही उनके लिए व दूसरों के लिए मुसीबत बन रही है। ऐसे में लोगों को ध्यान देने की जरुरत है। क्योकि उनकी जिंदगी उनके परिवार की मुस्कान है।
नियमों का पालन कर करें जिंदगी सुरक्षित
एसपी एस आनंद ने जनता से अपील करते हुए कहा कि टै्रफिक के नियमों का पालन करें और अपनी ही नहीं, बल्कि दूसरों की जिंदगी को भी सुरक्षित करें। कहा कि 500 व 1000 जुर्माना मकसद नहीं। न ही इससे गर्वेमेंट का राजस्व बढ़ने जा रहा है, यह चालान इसलिए किए जाते, तोकि लोग लापरवाही न करें। नियमों का पालन करें।
मां-बेटी सहित तीन की मौत हो गई थी
कांट के दौलतपुर हुसैनपुर गांव के रहने वाले रामलड़ैते पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। हादसे में बेटे, बेटी और नातिन की मौत हो गई थी। इकलौते बेटे राजेश और इकलौती बेटी प्रियांशी की मौत से वह बेसुध हो गए थे। जिला हरदोई निवासी कुलदीप की पत्नी प्रियांशी गर्भवती थी। उनकी एक ही बच्ची थी। प्रियांशी भाई के तिलक समारोह में शामिल होने आई थी।
22 दिन में 23 लोगों की गई जान
1 जून को तिलहर में हुए हादसे में चौकीदार की मौत