25.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

गोरखपुर में मिला तमकुहीराज से लापता किशोर

कुशीनगर, (वेब वार्ता)। तमकुहीराज नगर पंचायत के आंबेडकर निवासी लापता किशोर गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के पास लावारिस हालत में भीख मांगते हुए मिला। किशोर पिछले 14 जून की देर शाम से रहस्मयी तरीके से दुकान से गायब हो गया था। परिजन उसकी काफ़ी खोजबीन किये लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका था। किशोर के साथ अप्रिय घटना घटित होने की आशंका पर परिजनों ने मुक़ामी पुलिस को तहरीर देकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मुकामी पुलिस लापता किशोर की तलाश में जुटी थी।

तमकुहीराज नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक आंबेडकर नगर निवासी कृपाशंकर गुप्ता का तमकुहीराज ओवरब्रिज चौराहे पर परचून व जनरल स्टोर की दुकान है। बीते 14 जून की देर शाम को उनका पुत्र रवि (13) अचानक दुकान से कहीं गायब हो गया। परिजनों ने उसकी काफ़ी खोजबीन किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद पीड़ित परिजनों ने अनहोनी की आशंका जाहिर कर मुकामी पुलिस को लिखित तहरीर सौंपा। पुलिस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश में हाथ पांव चला रही थी। लेकिन दस दिन बाद भी लापता किशोर का कहीं सुराग नहीं लग सका था।

शुक्रवार को तमकुहीराज कस्बा निवासी सद्दाम नामक एक आटो चालक किसी कार्य से गोरखपुर गया था। अचानक गोरखनाथ मंदिर के पास उसने लापता रवि को भीख मांगते देखा। तत्काल उसने किशोर को पकड़कर गोरखनाथ पुलिस व परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर हेड कांस्टेबल परमहंश यादव के साथ परिजन गोरखनाथ थाने पहुंचे। जहां लापता नाबालिग रवि बरामद हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष नीरज राय ने बताया कि मामले में लापता किशोर बरामद हो गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles