मिर्जापुर, (वेब वार्ता)। मिर्जापुर के मझरिया गांव मे रास्ते मे भरे पानी के निकास को लेकर नाजायत असलहों से गोलियां चल गई। जिससे एक युवक की मौत तथा दो गम्भीर रूप से घायल हुए है। घायलो को मेङिकल कालेज रिफर किया गया है। एसपी द्वारा घटना स्थल का दौरा कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
मिर्जापुर से ढाई गांव से हेतमपुर के लिए जाने वाली सङ़क पर मझरिया गांव स्थित है। पानी का निकास न होने के कारण सङ़क पर पानी भरा रहता है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह एक पक्ष नर सिंह आदि द्वारा पानी के निकास को दूसरी तरफ करने का प्रयास किया गया जिस पर ऋृषिपाल के पक्ष की महिलाओं द्वारा विरोध किया गया। विरोध से बौखलाए आसरदार लोगो द्वारा ताबङ़तोङ़ फायर करना शुरू कर दिया गया। जिससे ऋृषिपाल पुत्र बदन सिंह 40 बर्ष, गुङ़्ङी पत्नी गुङ्ङू 40 बर्ष तथा ऋ़षिपाल के भाई रनवीर का 8 बर्षीय पुत्र शैलेष गम्भीर रूप से घायल हो गए। सुबह सुबह गोली की तङ़तङ़ाहट से पूरा गांव दहल गया। परिजन तत्काल घायलो को जरियनपुर सीएचसी ले गए। घायलो को गम्भीर हालत देखते हुए उन्हे मेङिकल कालेज रिफर कर दिया गया। रास्ते मे गम्भीर रूप से घायल ऋृषिपाल की मौत हो गई।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी एस आनन्द , एसपी ग्रामीण संजीव बाजपेई घटनास्थल पर पहुंचे । उन्होने घटनास्थल पर पहुंचकर पीङ़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी। एसपी द्वारा पानी के निकास के लिए तुरन्त इंतजाम कराने के निर्देश दिए। जिस पर राजस्व टीम की देखरेख मे आबादी के स्थान पर जेसीबी से गढ्ढा खोदकर सङ़क के पानी के निकास करने की कार्रवाई शुरू करा दी गई है।