शाहजहांपुर-कलान, (वेब वार्ता)। श्रीनगर गांव में निर्माणाधीन मकान के लिंटर में लगाए गए लोहे के गाटर डालते समय सीमेंट मसाले के भार से धंसक कर नीचे गिर गया। लिंटर से राजमिस्त्री सहित पांच मजदूर मलबे के साथ नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार कराया जा रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही। मामला शनिवार का है। घायल होने वालों में नरसिंह, हरेंद्र, अनिल कुमार, मुनेंद्र सिंह व एक अन्य है। पहले घायलों को निजी चिकित्सालय ले जाया गया था। इसके बाद सभी को मेडिकल कालेज भेजा गया।