कुशीनगर, (ममता तिवारी)। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को कसया पुलिस ने अपहरण व आपराधिक षड्यंत्र के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिश। कसया थाने में पिछले दिनों शक्ति कुशवाहा निवासी डुमरी थाना कसया के खिलाफ अपहरण व आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज किया गया था। तभी से वह फरार चल रहा था। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार तिवारी, दरोगा विवेक कुमार पाण्डेय, सिपाही अभिषेक मौर्या, प्रमोद कुमार यादव व महिला सिपाही ममता की टीम ने बुधवार को उसे तब दबोच लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में था।
………………………………………………………………………….
कुशीनगर में नगर निकाय चुनाव हेतु कन्ट्रोल रुम स्थापित : नोडल अधिकारियों की हुई तैनाती
कुशीनगर, (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नगर निकाय रमेश रंजन ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन एवं निर्वाचन को सुगम रूप से क्रियान्वित कराए जाने हेतु निर्वाचन कंट्रोल रूम की स्थापना कलेक्ट्रेट में की गई है। जहां निम्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इस क्रम में प्रभारी एस एस टी/एम एस टी/वीडियो कैमरा वेबकास्टिंग /सीसीटीवी कैमरा व्यवस्थापन एवं मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुपालन हेतु अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्रीमती उपमा पांडेय को नोडल प्रभारी व सहायक नोडल प्रभारी के रूप में अपर उप जिलाधिकारी पडरौना कल्पना जयसवाल, उर्दू अनुवादक पंचायत राज विभाग रिजवानुल्लाह खान को नियुक्त किया गया है। इस क्रम में निर्वाचन कंट्रोल रूम के नोडल प्रभारी शैलेंद्र कुमार राय तथा सहायक नोडल रवि प्रताप राय (जिला आपदा विशेषज्ञ) व अनिल कुमार (वरिष्ठ सहायक जिला सेवायोजन) को नियुक्त किया गया है। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति हेतु जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार को नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल के रूप में प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट राजेश श्रीवास्तव तथा ई0 आर0 के0 लिपिक रवि श्रीवास्तव को बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त अनुसार अधिकारियों/कर्मचारियों को आदेशित किया गया है कि सौपें गए कार्यों का ससमय संपादन करने हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदाई होंगे। निर्वाचन कंट्रोल रूम का नंबर 05564-240590 है।
………………………………………………………………….
अवैध गांजा वाहन के साथ एक गिरफ्तार
कुशीनगर, (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध मांदक/द्रव्य पदार्थों की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज बुधवार को प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना मय पुलिस टीम ने दान्दोपुर नहर रोड के पास से एक नफर अभियुक्त/गांजा तस्कर होरील साहनी पुत्र हरिनन्दन साहनी निवासी डीह पकड़ी मलाही टोला, थाना- भितहा, जिला प0 चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर मौके से एक अदद मोटर साईकिल व एक सफेद रंग की प्लास्टिक में झोले में अवैध गांजा 1.256 कि0ग्रा0 अवैध गांजा (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 1,75,000/- रु0) की बरामदगी की। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 313/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्र0नि0 राज प्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौन जनपद कुशीनगर, उ0नि0 विनय मिश्रा थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर, का0 राजीव कुमार यादव थाना को0 पडरौना कुशीनगर, का0 अनिल यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, का0 गिरीश चन्द गौड थाना को0 पडरौना कुशीनगर, का0 पंकज यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर शामिल रहे।
………………………………………………………………….
पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल, 22 राशि गोवंशीय पशु व अवैध शस्त्र बरामद
कुशीनगर, (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गोवंशी पशु की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज बुधवार को प्र0नि0 अनिल कुमार उपाध्याय थाना पटहेरवा मय टीम व प्र0नि0 कोतवाली पडरौना राजप्रकाश सिंह मय हमराह व प्र0नि0 खड्डा अमित शर्मा मय हमराह व थानाध्यक्ष जटहा बाजार राजकुमार बरवार मय हमराह की संयुक्त टीम ने काजीपुर कट फाजिलनगर NH-28 के पास चेकिंग हेतु टीमें लगायी गयी थी जिसके दौरान एक ट्रक वाहन आते दिखाई दिया, जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी जबाबी प्रतिरक्षा में दो सिद्धू कुरैशी उर्फ वाशिद पुत्र स्व0 खलील कुरैशी निवासी मोहल्ला कुरेशीयन बघरा थाना तिताबी जनपद मुजफ्फरनगर, तथा अदिल पुत्र मुनवर सैय्यद निवासी मोहल्ला कुरेशीयन एक मीनार मस्जिद बघरा थाना तिताबी जनपद मुजफ्फरनगर को घायल व गिरफ्तार किया तथा मौके से कब्जे से दो अदद देशी तमंचा 315 बोर व चार जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो फायरशुदा खोखा कारतूस 315 बोर व एक ट्रक डीसीएम वाहन नं0 UP 12 BT 2429 से 18 राशि जिन्दा गोवंशीय पशु गाय व चार राशि गोवंशीय पशु बछडा की बरामदगी की। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 110/2023 धारा 307 भादवि0 3/5A/8/5B गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्र0नि0 अनिल कुमार उपाध्याय थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगऱ, प्र0नि0 अमित शर्मा थाना खड्डा जनपद कुशीनगऱ, प्र0नि0 राजप्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर, निरीक्षक उमेश कुमार सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगऱ, थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार थाना जटहा बाजार जनपद कुशीनगर, उ0नि0 आकाश सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, सहित तेईस पुलिस कर्मी शामिल रहे।
………………………………………………………………….
अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश, चार शातिर चोर गिरफ्तार
कुशीनगर, (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज बुधवार को प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा अनिल कुमार उपाध्याय मय टीम ने फाजिलनगर सेन्ट जोसेफ स्कुल से 50 मीटर आगे चेकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीयी वाहन चोरो के गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 वाहन चोरों जिसमें विशाल कुमार राम पुत्र रामजी राम निवासी दूबे बेलवा थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार, केदार कुमार राम पुत्र परमीन राम निवासी तिवारी छपरा थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार, टिन्कू माझी पुत्र हरेन्द्र माझी निवासी हडरवा थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार, तथा शशिकान्त प्रसाद पुत्र श्री किशोर प्रसाद निवासी सुमही बुजुर्ग थाना चौराखास जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर भिन्न भिन्न स्थानो से चोरी की कुल 7 मोटरसाइकिल व विशाल कुमार राम के पास एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर की बरामदगी की। बरामदसुदा वाहनों में से एक वाहन थाना तमकुहीराज से चोरी गयी थी तथा अन्य 06 वाहनों के संबंध में गहराई से छानबीन की जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 111/2023 धारा 41,411,420,473 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय जनपद कुशीनगर, निरीक्षक उमेश कुमार सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, व0उ0नि0 सभाजीत सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, उ0नि0 राकेश कुमार यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, सहित दस पुलिस कर्मी शामिल रहे।
………………………………………………………………….
कुशीनगर में दवाओं की विक्री करने वाली दुकानों के अंदर व बाहर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाना अनिवार्य
कुशीनगर, (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद कुशीनगर में बच्चों में ड्रग्स एवं अन्य नशीले पदार्थों के व्यसन एवं उनकी विक्री तथा अवैध ट्रैफिकिंग रोकने के लिये सी.आर.पी.सी. की धारा-133 के तहत अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी कुशीगर के आदेश के क्रम में जनपद में संचालित समस्त मेडिकल/फार्मेसी दुकानों में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने एवं Schedule X&H औषधियों का नियमानुसार अभिलेख सुरक्षित रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के नियम 1945 के अनुसार Schedule X&H दवाओं की बिक्री करने वाली दुकानों के अन्दर तथा बाहर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाना अनिवार्य है। सी.सी.टी.वी. फुटेज की जॉच जिला औषधि नियंत्रण प्राधिकरण व औषधि निरीक्षक व बालसंरक्षण पुलिस अधिकारी द्वारा औचक किया जा सकता है। यदि कोई मेडिकल व फार्मेसी दुकान द्वारा उक्त आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो ऐसे मेडिकल व फार्मेसी दुकान के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उक्त के क्रम में औषधि निरीक्षक ने समस्त मेडिकल व फार्मेसी, समस्त अध्यक्ष व मंत्री, दवा विक्रेता संघ जनपद कुशीनगर को निर्देशित किया है कि अपने-अपने थोक एवं फुटकर प्रतिष्ठानों में अन्दर तथा बाहर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवाने के साथ ही Schedule X&H ब्रिकी हेतु निर्धारित मानको का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करते हुये विभाग को अवगत करायें।
………………………………………………………………….
कुशीनगर में नगर निकायों के अध्यक्ष पद तथा वार्ड सदस्य हेतु नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री 1087
कुशीनगर, (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आज नगर पंचायत अध्यक्ष पदों हेतु कुल 93 पर्चे क्रय किये गए, वहीं वार्ड सदस्य पद हेतु 994 पर्चे क्रय किये गए। इस में नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु पडरौना से 08 कुशीनगर से 07 हाटा से 07, दुदही से 10, सेवरही से 05, तमकुहीराज से 07, छितौनी – 08, सुकरौली – 07, फाजिलनगर से 12 रामकोला से 10, मथौली 04, कप्तानगंज से 06 और खड्डा से 02 कुल 93 पर्चे क्रय किये गए। वहीं वार्ड मेंबर हेतु पडरौना से 114, कुशीनगर से 162, हाटा से 110, दुदही से 63, सेवरही से 72, तमकुहीराज से 45, छितौनी से 33, सुकरौली से 62, फाजिलनगर से 80, रामकोला से 108, मथौली से 33, कप्तानगंज से 57 तथा खड्डा से 55 इस प्रकार कुल 994 पर्चे खरीदे गए।