शाहजहांपुर-कलान, (वेब वार्ता)। लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। कलान नगर से लेकर देहात तक तीन नए बिजली घर बनेंगे। गुरुवार को बरेली से टीम कलान सर्वे के लिए आई। टीम ने पावर हाउस का सर्वे किया। बताया कि पावर हाउस ने बारिश का पानी भरने की दिक्कत आ रही है, इसलिए कलान के लिए नया पावर हाउस बनेगा। वहीं परौर व खजुरी के लिए पहले से ही नए पावर हाउस प्रस्तावित हैं। खजुरी के लिए जमीन की पैमाइश हो चुकी है। परौर के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। जेई माता प्रसाद ने बताया कि शासन की मंशा है कि आने वाले दिनों में लोगों को बेहतर बिजली मिले।