कुशीनगर, (ममता तिवारी)। जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में हुई। इसमें डीएम ने डीपीआरओ से कहा कि सभी सफाई कर्मी, जो कूड़ा एकत्रीकरण में लगे हैं, उन्हें ग्लव्स, जैकेट व अन्य उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। वे भी इंसान हैं। उनके स्वास्थ्य के बारे में भी हमें ध्यान देना चाहिए।
बैठक दौरान पिछली कार्रवाई की पुष्टि के साथ-साथ लक्षित व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालय निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन फेज- 2 योजना अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का क्रियान्वयन, गोवर्धन योजना अंतर्गत बायोगैस संयंत्र स्थापित करने पर चर्चा, सामुदायिक शौचालय के निर्माण, रखरखाव हैंडओवर तथा भुगतान, प्रशासनिक मद, आदि के संदर्भ में विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय के ससमय पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया।
सामुदायिक शौचालय में सभी मूलभूत सुविधाओं यथा जल, बिजली आदि की उपलब्धता को सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी व सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।