शाहजहांपुर, (राम निवास शर्मा)। जिले में होली का रंग पूरी तरह से चढ़ चुका है। कहीं अबीर गुलाल बिक रहा है तो कहीं खाने का सामान। कपड़ों की दुकानों पर खूब भीड़भाड़ है। बच्चों की भीड़ पिचकारी की दुकानों पर है तो बड़े भी पीछे नहीं है, वह भी रंग बिरंगी टोपियां खरीद कर होली के दिन की तैयारी में लगे हैं। बाजार में नमकीन की दुकानों पर भी लाइन लग रही है। सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बाजार गुलजार है। बड़े वाहनों का बाजार में जाना मना है। हालात यह हैं कि बाइक लेकर भी बाजार में जाना मुश्किल है, इतनी भीड़ है।
बाजार में खूब उमड़ी भीड़
रविवार को सरकारी छुटटी रही। इस कारण लोग बड़ी संख्या में होली के सामान की खरीदारी को बाजार में उमड़ पड़े। हालात यह रहे कि लोग वाहनों से तो दूर पैदल तक निकलने में जूझ जा रहे थे। जो सामान पतली गलियों में मिलता है, वहां तो पैर रखना भी दूभर था। सबसे ज्यादा भीड़ अबीर-गुलाल और पिचकारी की दुकानों पर देखी गई। इसके बाद कपड़ों की दुकानें भी खचाखच भरी हुई थीं।
ट्रैफिक व्यवस्था हो गई ध्वस्त
बाजार में जहां कहीं से वनवे होना चाहिए था, वहां ईरिक्शा दोनों ओर से आ जा रहे थे, उनकी वजह से हर जगह जाम लग रहा था। ईरिक्शा को उनके चालक जहां से चाहते थे वहीं से मोड़ने लगते थे। कटिया टोला, सदर बाजार, बहादुरगंज से निकलना दूभर हो गया। उन्हें रोकने और टोकने के लिए कोई भी पुलिस वाला, ट्रैफिक वाला नहीं दिखाई दिया।
सदर और चौक में हुआ रूट मार्च
शाहजहांपुर के सदर बाजार और चौक में एसएसपी एस आनंद ने आरएएफ के साथ रूट मार्च निकाला। उन्होंने आमजन से अपील की कि होली शांति पूर्वक और दूसरे धर्मों का सम्मान करते हुए मनाए। शरारती तत्वों को उन्होंने सावधान किया कि अगर किसी ने गड़बड़ी की तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरएएफ के छिप्टी कमांडेंट नाजिर अफजल और असिस्टेंट कमांडेंट जीतेंद्र कुमार शर्मा ने भी शांति बनाए रखने की अपील की।
जैतीपुर की बाजार में भी खूब चहलपहल
जैतीपुर में होली को लेकर कस्बे की बाजार में रौनक छा गई है। ग्राहकों की काफी ज्यादा चहल-पहल है। सभी होली की तैयारियों में जुटे हुए हैं। बाजार में अबीर गुलाल कचरी पापड़ की दुकानें सज गई हैं। इस बार कई तरह की पिचकारी व मुखौटे बाजार में आए हैं जो बच्चों के मन को भा रहे हैं। बच्चे पिचकारी एवं मास्क खरीद रहे हैं।जमकर बिक्री होने से कस्बे से दुकानदारों में भी खुशी का माहौल है।