16.1 C
New Delhi
Tuesday, December 5, 2023

चौपाल में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

कुशीनगर, (वेब वार्ता)। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नरकहवा पंचायत भवन के परिसर में एसओ रामसहाय चौहान की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का अयोजन हुआ, जिसमें गांव के समस्याओं के निस्तारण को लेकर चर्चा हुआ।

इस मौके पर एसओ रामसहाय चौहान ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने का आश्वासन दिया। एसओ ने कहा कि नरकहवा गांव बिहार सीमा से सटा है दोनो राज्यों के लोगों को खेती बारी करने में कोई दिक्कत न हो इसलिए आपस में सामंजस्य बनाए रखें। ग्राम सुरक्षा समिती का गठन कर आपसी सामंजस्य से गांव के छोटे मोटे विवाद को निपटाया जा सकता है।

किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत हो तो तत्काल सूचना दें, शराब न पीने की अपील की। इसके साथ ही ग्रामीणों को बच्चों को पढ़ाने के लिए भी जागरूक किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से आनंद कुशवाहा, ग्राम प्रधान संतोष पासवान, सैयद अली, रामप्रवेश यादव, रामाकांत भारती, मनोज भारती, लालबहादुर यादव, पवन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles