लखीमपुर खीरी, (वेब वार्ता)। जिला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के सहदेवा गांव के पास शनिवार रात हादसा हो गया। बाइक सवार ने ठेली चालक को टक्कर मार दी। शाहजहांपुर मेडिकल कालेज में ठेली चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा। बता दें कि जिला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के मोहल्ला ढकिया भाई निवासी रामकिशन की उम्र तकरीबन 55 साल थी। वह ठेली चलाकर गुजर बसर करते थे। शनिवार रात वह सहदेवा बाजार से ठेली लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे उनके गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शाहजहांपुर मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी शांति व बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। परिवार के लोगों ने उन्हें संभाला और धैर्य रखने के लिए कहा।