– जीएसटी कमिश्नर से मिला कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल
लखनऊ, (वेब वार्ता)। वाणिज्य कर कमिश्नर मिनिस्ती एस. से विभाग के चतुर्थ व तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों ने मुलाकात की। उन्हें अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र भी सौंपा। कमिश्नर ने जल्द विभागीय स्तर से मांग पूरी होने का भरोसा जताया।
अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय डिप्टी जनरल सेक्रेटरी सुरेश सिंह यादव की अगुवाई में संयुक्त कमिश्नर राजेश प्रताप चंदेल के साथ कर्मचारी अर्जुन सिंह भदौरिया, केके रावत, छांगुर यादव आदि ने मुलाकात की। सुरेश ने नवरात्र पर कमिश्नर को भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा भेंट की। कर्मचारियों ने कमिश्नर को अपनी समस्याएं भी बताईं। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनके स्तर से जो भी समस्याएं होंगी, उनका निस्तारण किया जाएगा। कमिश्नर ने कर्मचारियों को यह भी आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों से संबंधित ज्ञापन शासन स्तर पर भेजेंगी।
इसके अलावा यूपी राज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कमिश्नर से मुलाकात की। उन्हें 25 सूत्री मांगपत्र सौंपा। विचार कर मिनिस्टीरियल संवर्ग की जेष्ठता सूची एक सप्ताह के अंदर जारी कराने के निर्देश दिए। पदोन्नति शीघ्रता से माह अप्रैल से कराने के लिए बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में मिनिस्टीरियल संवर्ग से संजय सिंह, विपिन राठी, रोहित पटेल, योगेश मिश्रा, विपिन चौधरी, सत्येंद्र सिंह, राजेश सिंह, ऋषि निगम, आशीष वर्मा और रितेश चतुर्वेदी आदि रहे।