लखनऊ, (वेब वार्ता)। कालीचरण पीजी कॉलेज में शनिवार को छात्राओं ने मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्याओं पर खुलकर बात की। हाइजीन व हेल्थ पर आयोजित व्याख्यान में कॉलेज द्वारा छात्राओं को अपनी बात रखने व सवाल पूछने का मौका दिया गया। जिसके जवाब ‘एक कोशिश ऐसी भी एनजीओ की चेयरपर्सन वर्षा वर्मा ने दिए। प्राचार्य प्रो. चंद्रमोहन उपाध्याय ने बताया कि एनजीओ द्वारा छात्राओं के लिए कॉलेज में एक सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगवाने का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ. अल्का द्विवेदी उपस्थित रही।