शाहजहांपुर, (राम निवास शर्मा)। शाहजहांपुर में बरेली मोड़ पर पावर हाउस के पास मंगलवार सुबह हादसा हो गया। कार ने गैस डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को टक्कर मार दी थी, बरेली ले जाते समय उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा।
शाहजहांपुर की बरेली मोड़ स्थित कांशीराम कालोनी निवासी प्रकाश कुमार की उम्र तकरीबन 45 साल थी। बताया जा रहा है कि प्रकाश एक गैस एजेंसी पर गैस की डिलीवरी करने का काम करते थे। मंगलवार सुबह काम पर जाते समय बरेली मोड़ के पास कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचे परिजन उनकी गंभीर हालत को देख उन्हें बरेली ले जा रहे थे। रास्ते में उनकी मौत हो गई। वापस लाए गए शव को पुलिस ने मारचरी में रखवा दिया। बुधवार सुबह पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दो माह पूर्व की थी बेटी की शादी
मृतक प्रकाश के तीन बेटे और एक बेटी है। अभी दो माह पूर्व ही उन्होंने अपनी बेटी कोमल की शादी की थी। प्रकाश की मौत से उनकी बेटी औैर बेटे रोते-रोते बेहाल हो गए। पत्नी गुड़िया गुमसुम हो गईं।
हादसे में दादी-पोती की मौत
निगोही। संडा खास गांव के पास बुधवार को हादसा हो गया। टैंपो और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में दादी-पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। बता दें कि पीलीभीत जनपद के लखनऊ गौटिया निवासी पलेश कुमार परिवार के साथ निगोही शादी समारोह में शामिल करने आया था। बुधवार सुबह हादसे में पलेश कुमार की मां कैकेयी देवी (45) तथा बेटी सरोजनी (11) गंभीर रूप से घायल हो गईं।