28.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

किक्रेट वर्ल्डकप के दौरान इकाना स्टेडियम में दर्शकों को मुफ्त मिलेगा पानी, गेट पर नहीं बनेगा टिकट काउंटर

कानपूर, (वेब वार्ता)। क्रिकेट विश्वकप-2023 के 5 मैच इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसे देखते हुए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में जेसीपी कानून व्यवस्था ने यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) कानपुर के सचिव को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि स्टेडियम के गेट पर टिकट काउंटर न बनाया जाये। साथ ही दर्शकों और पुलिसकर्मियों को निशुल्क पानी की व्यवस्था कराई जाए। आईपीएल के सातों मैच के दौरान पार्किंग और सुरक्षा ड्यूटी के जो रंगीन पास जारी किए गए थे, उसी तरह की व्यवस्था इस बार भी रखी जाए। किसी बदलाव की जरूरत यूपीसीए को महसूस होती है तो उसकी जानकारी पुलिस को जरूर दी जाए।

जेसीपी कानून व्यवस्था उपेन्द्र अग्रवाल ने यूपीसीए सचिव अरविन्द श्रीवास्तव को भेजे पत्र में लिखा है कि पार्किंग क्षमता के अनुसार ही वाहन पास दिए जाएं। पार्किंग पास का रंग मैप में प्रदर्शित रंग के मुताबिक हो। कार्यालय की मुहर भी पार्किंग पास पर जरूर लगायी जाये, ताकि उसकी नकल न की जा सके। यूनीपोल का मजबूती प्रमाण पत्र जरूर लिया जाये ताकि कुछ समय पहले यूनीपोल गिरने जैसा हादसा न हो क्यों कि मैच में हजारों की संख्या में दर्शक होंगे। जेसीपी का कहना है कि आईपीएल मैच में किसी तरह का व्यवधान नहीं आया था। वैसी ही व्यवस्था रखना बेहतर रहेगा। जरूरत के मुताबिक बदलाव किए जा सकते हैं, लेकिन उसकी सूचना पुलिस महकमे को जरूर दी जाये। जेसीपी ने बताया कि इसके अलावा भी सुरक्षा को लेकर कई और इंतजाम किये जा रहे हैं।

ये सुझाव भी दिए गए

पार्किंग के लिए पलासियो मॉल, उसके आगे कैंसर अस्पताल तक जो व्यवस्था आईपीएल मैचों में थी, उसे यथावत रखा जाये।
ऑनलाइन टिकट को रिडीम करने के लिये काउंटर की जरूरत हो तो उसे पार्किंग स्थल के पास बनाया जाये।
यह मैच से पहले प्रचारित किया जाये कि टिकट की हार्डकॉपी लाना जरूरी है।
स्टेडियम के अंदर गेट पर टिकट स्कैन करने की समुचित व्यवस्था हो।
डुप्लीकेट टिकट से प्रवेश न हो, इसके लिये इंतजाम भी हो।
टिकट पर क्यूआर कोड जरूर छपवाया जाये जिसमें ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था का पूरा ब्योरा हो। इस पर बाहरी व अंदर के गेट के नंबर जरूर हो।
पूरे स्टेडियम में गेट नम्बर के साइनेज बड़े साइज के पर्याप्त ऊंचाई पर लगाये जाये ताकि दर्शक आसानी से उसे खोज सके।
मिडिल कार्डेन में पार्किंग साइनेज जरूर लगाये जाये जिससे दर्शकों को वाहन पार्क करने में समस्या न हो।
स्टेडियम के हर गेट पर पीए सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
वीवीआईपी लाउंज में सीटों की संख्या से ज्यादा संख्या में टिकट न दिये जाये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles