कुशीनगर, (वेब वार्ता)। खनन अधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार की भोर हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा में छापेमारी कर फर्जी रायल्टी पर्ची पर बिहार से लायी जा रही चार बालू लदीं टैक्टर ट्राली को पकडा और सीज करते हुए हनुमानगंज पुलिस को सुपुर्द किया है।खनन अधिकारी की इस कार्रवाई से बालू तस्करों में हड़कंप मच गया है। पकड़ी गरीब बालू लदीं सभी गाड़ियां हनुमानगंज क्षेत्र की बतायी जा रही है।
बिहार के हरनाटाड से फर्जी रायल्टी पर्ची पर अवैध बालू कारोबारी रात के अंधेरे में गाड़ियों पर बालू लाद हनुमानगंज खड्डा क्षेत्र में लें जाकर मुहमागें दामों पर बेचते हैं। इसकी शिकायत किसी ने खनन अधिकारी से की। जिस पर खनन अधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने टीम के साथ शुक्रवार की भोर हनुमानगंज पुलिस की मौजूदगी में पनियहवा में छापेमारी की। बिहार से अवैध लादकर लाती गयी बालू लदी चार गाड़ियों को पकड़ा। सभी चालक व बालू कारोबारी गाड़ी छोड़कर अंधेरे का लाभ लेते हुए फरार हो गये। खनन अधिकारी चारों गाड़ियों को सीज करते हुए हनुमानगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया।खनन अधिकारी द्वारा औचक की गई इस कार्रवाई से बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा है।इस सम्बन्ध में हनुमानगंज एस ओ रामसहाय चौहान का कहना है कि बिहार से पनियहवा क्षेत्र में लाई गई बालू लदीं गाड़ियों को खनन अधिकारी द्वारा सीज किया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।