कांट, संवाददाता। कई दिनों से पड़ रही भीषण सर्दी के बावजूद कांट कस्बे में अभी तक अलाव नहीं जलाए गये हैं। कस्बे के लोग व राहगीर सर्दी से छुटकारा पाने के लिये खुद आग जलाने की व्यवस्था करने के लिए विवश हैं। हालांकि नगर पंचायत के कर्मचारी प्रतिदिन नगर के मुख्य स्थानों पर अलाव जलवाने का दावा कर रहे हैं।
ठंड से ठिठुर रहे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिले की प्रत्येक नगर पंचायतों को जगह-जगह अलाव जलाने और अस्थायी रूप से रैन बसेरा बनाये जाने के प्रबन्ध करने का आदेश किया जा चुका है, लेकिन नगर पंचायत इन आदेशों से पूरी तरह बेखबर है। कई दिनों से हाड़ कंपा देने वाली सर्दी होने के बावजूद कांट कस्बे में अभी तक किसी भी जगह पर अलाव जलाने का प्रबंध नहीं किया गया है, हालांकि लोगों को रात्रि विश्राम के रैन बसेरा का इंतजाम नगर पंचायत कार्यालय के हाल में किया गया है, लेकिन उसका भी व्यापक प्रचार प्रसार नहीं हो पाया, जिससे नगर में किसी असहाय या गरीब व्यक्ति तक उसकी जानकारी मिल सके।
हालांकि नगर पंचायत के कर्मचारी मुख्य स्थानों पर प्रतिदिन अलाव लगवाने के दावा ठोंक रहे हैं। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत में लकड़ी सप्लाई के लिए अभी तक टेंडर नहीं हो पाया है। मामले की जानकारी करने के लिए अधिशासी अधिकारी दयाशंकर वर्मा को फोन लगाया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। फिलहाल तमाम राहगीर एवं नगर बासी ठंड से बचने ले लिए स्वयं आग जलाकर ठंड से बचने की जुगाड़ करते नजर आ रहे हैं। इस रबैये से लोग नगर पंचायत को कोसते नजर आए।