लखनऊ, (वेब वार्ता): लखनऊ के नाका कोतवाली में युवती ने घर में घुस कर पिता को पीटने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। मौलवीगंज निवासी 23 वर्षीय युवती के पिता पक्षाघात के मरीज है। आरोप है कि शुक्रवार को युवती कमरे में बैठी थी। तभी चाचा मिराजुल हसन आ धमका। घर में घुसते ही आरोपी ने बड़े भाई को पीटना शुरू कर दिया। पिता के चिल्लाने की आवाज सुन कर बेटी उसे बचाने दौड़ी। कमरे में पहुंचने पर मिराजुल हसन मारपीट करता हुआ दिखाई पड़ा। पिता को बचाने के लिए युवती भी चाचा से भिड़ गई। जिस पर आरोपी ने भतीजी के साथ अभद्र हरकत कर दी। पिता-पुत्री के शोर मचाने पर मदद के लिए पड़ोसियों को आते देख मिराजुल धमकी देते हुए भाग निकला। इंस्पेक्टर नाका तेजपाल सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।