मिर्जापुर। गोवंशों द्वारा लगातार फसलो को नुकसान पहुंचाने से परेशान पिहुआ गांव के ग्रामीणो ने गुरूवार सुबह प्राथमिक स्कूल मे गौवंशो को बन्द कर दिया। स्कूल स्टाफ द्वारा प्रशासन को सूचना दिए जाने पर एसङीएम ने प्रधान के साथ गांव पहुंचकर ग्रामीणो को समझाबुझाकर गौवंशो को स्कूल से बाहर निकलवाया। मिर्जापुर क्षेत्र मे छुट्टा गौवंशीय पशुओं की विकराल समस्या है। दिन रात रखवाली करने के बाद भी मौका मिलते ही गोवंशीय पशु फसलो को चट कर जाते है। गौवशीय पशुओके हिंसक होने से किसान घायल भी होने लगे है।
बुधवार को पिहुआ गांव के रामशंकर व एक अन्य किसान को सांङ ने हमला कर घायल कर दिया। जिससे किसान फसलो की रखवाली करने के गौवंशीय पशुओ के हमले से भयभीत होने लगे है। गुरूवार सुबह ग्रामीणो ने सैकङ़ो गौवंशीय पशुओं को गांव के प्राथमिक स्कूल मे बन्द कर दिया। स्कूल खुलने के समय जब अध्यापक गांव पहुंचे तो स्कूल मे छुट्टा पशु बन्द देखकर भौचक्के रह गए। अध्यापको द्वारा तत्काल अपने विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना पर एसङीएम कलान दुर्गेश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणो को समझाबुझाकर स्कूल से गौवंशीय पशुओं को बाहर निकलवाया। एसङीएम दुर्गेश यादव ने बताया कि गौवंशीय पशुओं को स्कूल से मुक्त करा दिया गया है। ग्रामीणो को स्कूल मे पशु बन्द नही करने चाहिए थे उन्हे कोई समस्या है तो प्रशासन को अवगत कराना चाहिए। छुट्टा पशुओं को गौशाला भेजने का प्रबन्ध किया जाएगा।