31.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

नजरानों के साथ अकीदतमंदों ने जियारत कर मन्नतें मांगी

मीरानपुर कटरा, (वेब वार्ता)। कलीमी मंजिल में उर्स मुबारक के चौथे दिन मू-ए-मुबारक की जियारत हुई। सलाम और दुरूद के नज़राने पेश किए गए। महफ़िल समां में मशहूर कव्वालों ने कलाम पेश किए। कुल शरीफ आज बुधवार को सुबह होगा। खानकाह कलीमियां कलीमी मंजिल में जियारत के लिए मू-ए-मुबारक को दोपहर बाद बेहद अदब एहतराम से बाहर लाया गया। दुरूद और सलाम के नजरानों के साथ अकीदतमंदों ने जियारत कर मन्नतें मांगी। इस दौरान कौड़ियां न्योछावर की गईं। रस्म चादरपोशी में भी अकीदतमंदों की भीड़ रही। सज्जादानशीन हज़रत आदिल महमूद कलीमी ने अकीदतमंदों के साथ हज़रत क़ासिम अली कलीमी और हज़रत कामिल मियां के मजारात पर चादर और गुलपोशी की। कव्वालों ने इस दौरान कलाम पेश किए। उर्स मुबारक के दौरान रोज रात को महफ़िल समां में कव्वालों को सुनने अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा। कव्वालों पर नज़राने की खूब बारिश हुई। उर्स मुबारक में स्थानीय अकीदतमंदों समेत दूरदराज के जायरीन भी शामिल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles