शाहजहांपुर, (वेब वार्ता)। वामा सारथी द्वारा गणतन्त्र दिवस एवं बसंत पंचमी पर पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। एसपी की पत्नी देवी आनंद ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। छोटे बच्चों की टाफी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम-यशप्रताप, द्वितीय-असद, तृतीय-अंश प्रताप रहे। 100 मीटर दौड बडे़ बच्चों में प्रथम-अभिषेक, द्वितीय-प्रशांत, तृतीय-रेयान रहे। बालिकाओं की सुई धागा रेस में प्रथम-शिवानी, द्वितीय-चांदनी, तृतीय-अनुष्का शुक्ला, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम-सुरेन्द्र, द्वितीय-फरान,तृतीय-विनित, महिला कुर्सी दौड़ में प्रथम-रोशनी यादव, द्वितीय-रूमा कुमारी, तृतीय-स्वेता, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कुर्सी दौड़ में प्रथम-वसीम, द्वितीय-पंकज, तृतीय-सुरेन्द्र कुमार रहे।