लखनऊ, (वेब वार्ता)। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रोजा में रेलवे ओवरब्रिज पर बुधवार तड़के हादसा हो गया। एक ट्रक और ट्राले में आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक का चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर घायल ट्रक चालक और हेल्पर को एंबुलेस से जिला अस्पताल भिजवा दिया। हादसे के बाद हाइवे पर लम्बा जाम लग गया। जमशेदपुर से गाजियाबाद लोहे के पाइप लेकर जा रहा एक ट्रक बुधवार सुबह लगभग साढ़े तीन बजे रोजा में रेलवे ओवरब्रिज पर सामने से रहे एक ट्राले से टकरा गया। ट्राला बजरी लेकर सीतापुर की ओर जा रहा था। हादसे के बाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए। दो वाहनों की आपस में टक्कर की आवाज सुनकर चौराहे पर बैठे पुलिस कर्मी दौड़ पड़े। ट्रक से चालक और हेल्पर को बाहर निकाला। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।