कुशीनगर, (ममता तिवारी)। सेवरही उपनगर में कबाड़ की दुकान में चोरी करते समय लोगों ने रंगे हाथ एक युवक को पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दुकानदार अनिल कुमार पुत्र आत्माराम ने सेवरही पुलिस को सौंपे गए तहरीर में बताया है कि नगर पंचायत सेवरही के चनरी चौराहे पर संचालित उसके कबाड़ की दुकान में कस्बे के कुछ युवकों द्वारा 20-20 किलो के दो बॉट आदि की चोरी कर ली गई है। इस दौरान एक युवक को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है। जिसके द्वारा दुकान से चुराए गए सामानों को अन्यत्र जगह बेचा गया है। दुकानदार ने बताया कि बीते दिनों इन्हीं युवकों द्वारा गाड़ी से डीजल आदि की चोरी भी की गई है।
पीड़ित दुकानदार ने कार्रवाई किये जाने की मांग की है। वहीं इस मामले की जानकारी मिलने पर सेवरही चौकी प्रभारी मंगेश मिश्रा व एसआई संदीप यादव पकड़े गए युवक की निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पड़ताल में जुट गये।