कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो द्वारा रिश्वत मांगने व लेने का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल होने से क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाओं का दौर जारी हो गया। वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देश पर उपजिलाधिकारी तमकुहीराज ने आरोपी रजिस्ट्रार कानूनगो को निलंबित कर दिया है। वायरल वीडियो के मामले में डीएम द्वारा बड़ी कारवाई किए जाने से राजस्व कर्मियों में हड़कंप की स्थिति है।
शनिवार को तमकुहीराज तहसील के आरके दफ्तर में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो देवचंद प्रसाद का रिश्वत लेने व मांगने का 1 मिनट 23 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है। वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाओं का दौर जारी हो गया। वायरल वीडियो का मामला जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने एसडीएम व्यास नारायन उमराव को आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ने जांच कराने के बाद आरोपी रजिस्ट्रार कानूनगो को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस संबंध में एसडीएम का कहना है कि मामले में आरोपी रजिस्ट्रार कानूनगो को निलंबित करके आवश्यक विधिक कारवाई की जा रही है।