कुशीनगर, (वेब वार्ता)। रविन्द्र नगर धूस थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम को पडरौना-कसया मार्ग पर धर्मपुर एवं जानकी नगर के बीच प्राइवेट बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पडरौना नगर के खिरिया टोला निवासी शमशाद उम्र 20 साल बाइक से कसया से पडरौना लौट रहा था। इस दौरान रविन्द्र नगर धूस थाना क्षेत्र में धर्मपुर एवं जानकी नगर के बीच पडरौना से कसया की तरफ जा रही प्राइवेट बस ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। ठोकर लगने के दौरान बाइक बस में फंस गयी, जिससे चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।