30.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

जानवर को बचाने में खड़े ट्रक में घुसी बाइक, युवक की मौत

शाहजहांपुर, राम निवास शर्मा। जलालाबाद में शनिवार रात कटरा रोड पर ढाबे के पास हादसा हो गया। अचानक सामने आए जानवर को बचाने के चक्कर में बाइक सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। जिस कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जलालाबाद थाना क्षेत्र के डोलापुर गांव निवासी राहुल उर्फ रोहित की उम्र तकरीबन 27 साल थी। वह जल जीवन मिशन के पंचायत विभाग में सुपरवाइजर था। शनिवार की रात मार्केट से होकर वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह राजभोग ढाबे के पास पहुंचा। तभी अचानक सड़क पर जानवर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में राहुल की बाइक अनियंत्रित हुई और वह सीधा रोड किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देख लोगों की भीड़ लग गई। उसके परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन उसके शव को देख बेसुध हो गए। इसी दौरान पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई थी। वह चार भाइयों में बड़ा था। मां रामवती, भाई सचिन, अवनीश, रितेश व बहन ब्यूटी बेसुध हो गई है। राहुल पर ही परिवार की जिम्मेदारियां थीं।

सड़क हादसे में घायल की उपचार के दौरान मौत

25 जुलाई को कांट थाना क्षेत्र के नानकपुर व बहलोलपुर गांव के बीच हादसा हो गया था। किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में कांट के मुड़गवां गांव निवासी 20 वर्षीय जसबंत गंभीर रूप से घायल हो गया था। तभी से उसका उपचार चल रहा था। रविवार को जसबंत की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पीएम भेजा। परिजनों ने बताया कि हादसे में उसका भतीजा अजय व दोस्त राजू भी घायल हुआ था। उन दोनों का उपचार चल रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles