शाहजहांपुर, राम निवास शर्मा। मिर्जापुर अपनी ससुराल आए बदायूं के युवक की मंगलवार सुबह पेड़ से लाश लटकी मिली। परिजनों ने शव को देख अनहोनी की आशंका जताई। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जिला बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र के गांव कारब निवासी रामनिवास खेतीबाड़ी कर गुजर बसर करते थे। उनकी शादी जिला शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के धियरपुरा गांव की पूजा के साथ हुई थी। होली पर मायके आई पूजा वापस ससुराल नहीं गई थी। सोमवार को रामनिवास पूजा को लेने के लिए अपनी ससुराल आया था। मंगलवार सुबह रामनिवास की लाश घर से 25 मीटर की दूरी पर स्थित आम के पेड़ से लटकी मिली। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी झगड़ा कर मायके आकर रहने लगी थी। अपने साथ बच्चों को भी ले आई थी। रामनिवास की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है।