कुशीनगर, (वेब वार्ता)। वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थाना अहिरौली बाजार पुलिस की टीम ने थाना स्थानीय पर दर्ज अमानत में खयानत (विश्वास के आपराधिक हनन) से सम्बन्धित अभियुक्त सुरेन्द्र जायसवाल उर्फ सुरेन्द्र तिवारी स्थाई निवासी थुन्ही बाजार थाना झगहा जनपद गोरखपुर व मौजूदा निवासी सहजूपार शिवाघाट थाना खजनी जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सोने की करीब 45 हजार रुपये की चेन बरामद की गयी है। पुलिस के अनुसार यह शातिर बदमाश है। उस पर देवरिया, कुशीनगर व बस्ती जिलों में आठ मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा राहुल कुमार राय, हवलदार वंशगोपाल शर्मा व सिपाही अमित यादव शामिल रहे।