नोएडा, 15 फरवरी (वेब वार्ता)। कृषि विज्ञान केंद्र गौतम बुद्ध नगर द्वारा मार्च के प्रथम सप्ताह से 21 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण में ‘गार्डन कीपर’ 25 कृषक एवं ‘जैविक उत्पादक’ 25 कृषक विषय पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कृषि विज्ञान केंद्र ने कृषकों से अनुरोध किया है कि अधिक जानकारी एवं प्रशिक्षण हेतु अपना नाम दर्ज करवाने हेतु संपर्क करें। प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया जाएगा।
प्रशिक्षण स्थल:
कृषि विज्ञान केंद्र, नूरपुर छोलस, दादरी गौतम बुद्ध नगर
संपर्क मोबाइल: डा. सुनील प्रजापति (गार्डन कीपर हेतु) 7000934188
एवं डा. विपिन कुमार, जैविक उत्पादक हेतु) +91 90133 89751