– कुमार मुकेश –
सुल्तानपुर(वेबवार्ता)- आज विद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कक्षा P.G. से लेकर कक्षा 3 तक के छात्र- छात्राओं द्वारा शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां कराकर उन्हें अपनी संस्कृति से परिचित कराया।
दही का मटका सजाना, P.G से U.K.G के बच्चों द्वारा श्री कृष्ण-राधा बनना मनमोहक था। कक्षा 1 के बच्चों द्वारा ‘नन्द घर आनंद भयो’ पर मनमोहक परिधान पहन कर तथा कक्षा 2 के बच्चों द्वारा ‘वो कृष्णा है’ पर नृत्य करके अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति दी।
अंत में कक्षा 3 के बच्चों द्वारा ‘आरती कुञ्ज बिहारी की’ मधुर स्वर में आरती गायन के साथ कार्यक्रम का समापन किया| इस दौरान कक्षा 4 से 12 तक के छात्र- छात्राओं द्वारा भाषण, भजन, श्लोक आदि कार्यक्रमों के माध्यम से सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व बताया।
शिक्षकों ने छात्रों को भगवान श्री कृष्ण के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए, इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किये|