कुशीनगर, 30 अगस्त (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग समिति एवं व्यापार बंधु, श्रम बन्धु की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व की कार्यवृति की जानकारी ली गई। उद्यमियों की प्रमुख समस्याओं के निराकरण हेतु समिति द्वारा विस्तृत विचार विमर्श किया गया। इसमें ओ डी ओ पी के तहत केले से बने उत्पाद से संबंधित उद्योग के बारे में बताया गया एवं उपायुक्त उद्योग द्वारा अधिकारियों एवं उद्योग बंधु को निर्देशित किया गया। मिनी औ०आ० सिसवा बुजुर्ग, सेवरही के मुख्य मार्ग के बीच में नीम के पेड़ पर चबूतरा निर्माण कर कुछ व्यक्तियों द्वारा पूजा पाठ किए जाने विषयक प्रकरण पर अपर जिलाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की समिति बनाकर प्रकरण के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक दौरान उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगारपरक योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत ऋण आवेदन पत्रों पर बैंकों द्वारा स्वीकृति एवं ऋण वितरण की प्रगति समीक्षा की गई एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक के साथ-साथ उपस्थित बैंकर्स को विशेष ध्यान देकर जनपद की प्रगति सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान विभन्न विभागों द्वारा साइन एमओयू पर गहन चर्चा करते हुए उसकी प्रगति के बारे में जानकारी ली। एवं समय सीमा के अंदर सभी ग्राउंड लेवल पर कार्यों को संपन्न करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में बालाजी ट्रेडर्स, नारायणी इंडस्ट्रीज, मनभवती प्लाईवुड, मैत्री इरिगेशन के द्वारा उठाई गई समस्याओं पर विश्लेषण करते हुए लंबित कार्यों एवं होने वाली परेशानियों को दूर करने हेतु संबंधित विद्युत एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया की वे कैंप लगा कर अधिक से अधिक श्रमिको का पोर्टल पर पंजीकृत करवाए। बैठक में समिति द्वारा श्रम विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की प्रगति समीक्षा भी की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार सिंह, कलेक्ट्रेट प्रभारी मु0जफर,उपायुक्त पीआरओ, परियोजना निदेशक, सहा0आयुक्त उद्योग, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक श्रमायुक्त विजय यादव, डॉ० सुनील कुमार, सहायक आयुक्त, राज्य कर विभाग के अतिरिक्त रामअशीष जायसवाल, अध्यक्ष औद्योगिक विकास संगठन एवं सचिन चौरसिया, अध्यक्ष, उद्योग व्यापार मण्डल, कुशीनगर एवं अन्य उद्यमी, व्यापारी, आदि मौजूद रहे।