श्रद्धालु पडरौना शहर के बेलवा चुंगी स्थित भारतीय शिवाला मंदिर परिसर में एकत्र हुए। वहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद बुढि़या माई की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े और ढोल के साथ तिलक चौक, मेन बाजार रोड होते हुए नगर भ्रमण करते हुए निकली। इस शोभा यात्रा को जगह-जगह रोककर श्रद्धालुओं ने बुढि़या माई की पूजा की और आरती उतारी। शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जगह-जगह स्वागत किया गया। पूरे शहर के भ्रमण के बाद शोभा यात्रा गुदरी बाजार स्थित बुढि़या माई मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।
शोभा यात्रा में मंदिर के व्यवस्थापक धर्मनाथ केसरी, पडरौना नगर के चेयरमैन विनय जायसवाल, राजेश चौरसिया, शिवजी जायसवाल, अशोक केसरवानी, सुरेश मद्धेशिया, सुनील मोदनवाल, धीरज मोदनवाल, मुकेश मोदनवाल, हृदयनाथ केसरी, दीनानाथ केसरवानी, विष्णु गौड़, रमेश जायसवाल, भोली चौरसिया, संतोष वर्मा, प्रेम रौनियार, मोहन यादव, कन्हैया चौरसिया, धीरज जायसवाल, संजय जायसवाल, सुनील मद्धेशिया, शिवनाथ जायसवाल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
Kushi Nagar News:कुशीनगर में निकली श्री बुढ़िया माई की शोभा यात्रा
कुशीनगर(वेबवार्ता)- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना शहर के गुदरी बाजार स्थित श्री बुढि़या माई मंदिर सेवा समिति की ओर से गुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।