पुवायां। पुवायां की बेटी ने कर्नाटक के आईआईटी धारवाड़ से मास्टर इन कंप्यूटर साइंस में टॉप कर जनपद का नाम रोशन किया। मुख्य अतिथि इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर के राधाकृष्णन ने शिवाली गुप्ता के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनसे वादा किया है कि पढ़ाई में जो भी जरूरत होगी पूरी मदद करेंगे। इस अवसर पर संसदीय कार्य कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान धारवाड़ के अध्यक्ष विनायक चटर्जी ने शिवाली को इस उपलब्धि के लिए अनंत शुभकामनाएं दीं। शिवाली की इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। उनके परिवार में जश्न का माहौल है। वह वर्तमान में वहीं रहकर पीएचडी कर रही हैं। शिवाली की बड़ी बहन ऋचा का विवाह हो चुका है। उनका एक भाई हर्षित शतरंज का चैंपियन भी रह चुका है। उनकी मां और रीता गुप्ता ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ने में मेधावी रही है। उसका सपना प्रोफेसर बनने का है।