– कुमार मुकेश-
अयोध्या(वेबवार्ता)- स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत पूर्ण बीपीएल उन्मूलन व 100% रोजगार के अवसर के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, लघु उद्योग भारती, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, सहकार भारती, ग्राहक पंचायत, राष्ट्रीय सेवा भारती, वनवासी कल्याण आश्रम आदि भारत के अनेक आर्थिक शैक्षिक एवं सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रयासों से संपूर्ण देश के अंदर एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा हैl भारतीय जनता पार्टी अयोध्या के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या के समाधान हेतु व्यापक प्रयत्नों जैसे, जनजागरण समाज प्रबोधन व व्यापक योजना रचना की आवश्यकता है। उसके लिए आर्थिक संगठनों के साथ-साथ शैक्षिक व सामाजिक संगठनों की एक व्यापक पहल है स्वावलंबी भारत अभियान इस अभियान के निमित्त विभिन्न सामाजिक संगठनों के समन्वित प्रयासों से शत प्रतिशत रोजगार का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जिला स्तर पर गठित समन्वय समिति के लिए भारतीय जनता पार्टी ने राधेश्याम त्यागी, प्रवीण कुमार सिंह, सुशील मिश्रा, निर्मल शर्मा, बृजेंद्र दुबे तथा ब्लॉक समितियों हेतु श्याम नारायण पाठक, सियाराम रावत, मानस मणि त्रिपाठी, राम नवल लोधी, कुलदीप मौर्य, वीरेंद्र कुमार, मनीष तिवारी बंटी, अनिल उपाध्याय, सुभाष चंद्र कोरी, तथा अशोक वर्मा का नाम प्रस्तावित किया है।
जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने इन कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की है कि विभिन्न शैक्षिक, सामाजिक एवं आर्थिक संगठनों के साथ-साथ सरकार, समाज एवं संगठन के समन्वित् प्रयासों से एक विशाल जनजागरण अभियान चलाकर स्वावलंबी भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे तथा सरकार की रोजगारपरक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर अन्त्योदय के स्वप्न को साकार करेंगे । साथ ही युवा वर्ग से आग्रह किया है कि अपने कौशल विकास के साथ साथ उद्यमिता एवं स्वरोजगार को अपनाकर भारत को आर्थिक क्षेत्र में समृद्ध बनाने हेतु पूर्ण मनोयोग से हम लगेंगे तो निश्चित रूप से हमारा देश विश्व में एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित हो सकेगा।