-कुमार मुकेश –
आम शिक्षक शिक्षामित्र एसोसिएशन की बैठक में शिक्षामित्रों का कटा हुआ मानदेय शीघ्र वापस करने व महिला शिक्षामित्र इंद्रासनी देवी के हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तारी की किया मांग
अम्बेडकर नगर(वेबवार्ता)- ,आम शिक्षक शिक्षामित्र एसोसिएशन अंबेडकर नगर की बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र रामनगर में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामचंद्र मौर्य व संचालन जिला संगठन मंत्री पंडित संजय शर्मा ने किया। बैठक में शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा कर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में शिक्षा मित्रों द्वारा माह में एक से अधिक अवकाश लेने पर मानदेय काटे जाने पर शिक्षा मित्रों द्वारा विरोध प्रकट किया गया। कटा हुआ मानदेय वापस किए जाने व महिला शिक्षामित्र इंद्रासनी देवी के हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने की मांग की गई। बैठक में शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय पर वापस किए जाने व प्रतिमाह मानदेय समय से दिलवाए जाने की मांग की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामचंद्र मौर्य ने कहा कि यदि शिक्षामित्रों की समस्याओं का निस्तारण कर, मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आम शिक्षक शिक्षामित्र एसोसिएशन अंबेडकर नगर द्वारा जिला मुख्यालय पर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में जिला अध्यक्ष रामचंद्र मौर्य, जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र कुमार यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह, जिला उपसंगठन मंत्री पंडित संजय शर्मा, प्रेम प्रकाश सिंह, शमशेर ,अमरेंद्र प्रताप सिंह, छबि लाल ,राम बूझ सहित अनेकों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।