12.1 C
New Delhi
Thursday, December 7, 2023

शाहजहांपुर : अस्पताल संचालिका का शव मिलने से सनसनी, यौन शोषण के विरोध पर हत्या का आरोप

शाहजहांपुर, 18 मई (राम निवास शर्मा)। शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र में अस्पताल संचालिका का शव बुधवार रात अस्पताल में ही फंदे से लटका मिला। अस्पताल संचालिका के पति ने अस्पताल के पार्टनर पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो अस्पताल संचालिका के परिजन शव को स्ट्रेचर पर लेकर थाने की ओर चल दिए। परिजन सड़क पर शव रखकर जाम लगाना चाहते थे। इस दौरान काफी छीनाझपटी और नोकझोंक हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कांट के कुरिया कला मार्ग पर ए1 जनरल हॉस्पिटल की डॉ. रुचि सक्सेना पत्नी मुलायम सक्सेना उर्फ अनमोल सक्सेना निवासी ग्राम परियल पोस्ट उधरनपुर थाना शाहाबाद जनपद हरदोई की रात करीब 2:00 संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसका शव अस्पताल के चेंबर में लगे पंखे से दुपट्टे से लटका मिला। अस्पताल के पार्टनर माया प्रकाश उर्फ सोनू वर्मा निवासी ग्राम अकर्रा रसूलपुर ने बताया कि उसको रात करीब 12:00 बजे पता चला कि रुचि की तबीयत खराब है जब वह मौके पर पहुंचा तो उसका शव फंदे से लटका मिला। गेट का निचला हिस्सा तोड़कर अंदर जाकर सबको नीचे उतारा गया। पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है वही पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मामले की गहनता से जांच की पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल एवं सीओ सदर अमित कुमार चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए व परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने परिजनों का की मांग थी की रुचि के अस्पताल के पार्टनर माया प्रकाश उस सोनू वर्मा को पकड़ कर लाया जाए तथा तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाए एक बार तो परिजनों ने अस्पताल से सड़क पर शव रखकर सड़क जाम करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए फिर वापस अस्पताल में रखवा दिया इस दौरान पुलिस एवं परिजनों में धक्का-मुक्की भी हुई करीब 12:50 पर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और अस्पताल को सील कर दिया गया।

मृतका के पार्टनर पर लगाया आरोप  

मृतका के पति ने बताया कि उनकी पत्नी अस्पताल में ही रहती थी। कभी कभार ही घर पर आती-जाती थी। आरोप लगाया कि पत्नी की हत्या उसके पार्टनर सोनू उर्फ माया प्रकाश ने अपने दो सहयोगी विद्यासागर और पंकज के साथ मिलकर की है। मृतका के पति ने सोनू पर पत्नी का यौन शोषण करने का आरोप लगाया। कहा कि रुपयों के लेने-देने के विवाद और यौन शोषण का विरोध करने पर पत्नी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है। मृतका के पति ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

संभ्रांत जन एवं पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर किया शांत  

आपको बता दें रुचि सक्सैना की संदिग्ध मौत के मामले में जब परिजन आ गए तो भी किसी प्रकार से शव को पुलिस को देना नहीं चाहते थे। उनका कहना था कि सबसे पहले सोनू वर्मा को पकड़ कर लाया जाए तथा मुकदमा पंजीकृत किया जाए, उसके बाद ही वे शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने देंगे। इस मामले में सीओ सदर अमित चौरसिया, उप निरीक्षक सुनील कुमार, संत कुमार राठी, वार्ड सभासद मनीष सक्सेना, पंडित योगेश शर्मा, ठाकुर महिपाल सिंह सहित समाज से जुड़े लोगों ने मृतका के परिजनों को समझाया की उनकी मर्जी के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज की जाएगी तथा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी तब कहीं जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा सका।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles