Shahjahan Pur News: जलालाबाद तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत अल्लाहगंज में मुख्य मार्केट के विधायक चौराहे के निकट तिवारी गारमेंट्स की दुकान में सेंध लगाकर लाखों की चोरी। इससे पूर्व भी हुई कई चोरियां व्यापारियों में मचा हड़कंप।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के नगर अल्लाहगंज में विधायक चौराहे पर बीती रात चोरों ने तिवारी गारमेंट की दुकान में नकाब लगाकर नगदी सहित कीमती सामान की चोरी कर ली । दुकान मालिक केशव तिवारी ने बताया उनकी दुकान के पीछे साइड में कुछ सामान बिखरा पड़ा है जिसकी सूचना पड़ोसियों ने उनको दी ।जब सुबह दुकान का ताला खोला तो उन्होंने देखा कि उनकी दुकान का सामान बिखरा पड़ा है ।जाड़े में पहनने वाले कपड़े जैकेट स्वेटर शॉल लेडीस गर्म कपड़े पहनने के आदि उनकी दुकान से चोरी हो गए ।साथ ही 8000 की नगदी भी चोरी हो गई। चोरों ने दुकान के पीछे ऊपर की तरफ से नकब लगाया था।
1 सप्ताह में ही दूसरी सबसे बड़ी घटना कुछ दिन पूर्व ही फतेहपुर निवासी धीर सिंह दूध डेयरी व्यापारी से दिनदहाड़े मुख्य बाजार में ₹80000 की लूट पुलिस ने रिपोर्ट नही दर्ज की।
दुकान स्वामी केशव तिवारी ने बताया की बीती शाम को दुकान बंद कर बिक्री का लगभग 8 हजार रुपए गुल्लक में रखकर घर चले गए थे। सुबह उनको एक मित्र के द्वारा फोन पर दुकान में चोरी हो जाने की घटना की जानकारी हुई उन्होंने दुकान खोली तो बहां कपड़े जैकेट सूट आदि वस्त्र बिखरे मिले तथा गुल्लक भी पलटी हुई मिली उसमें रखी नकदी गायब थी।
अचानक उनकी नजर दुकान के लेंटर के नीचे दीवार में सेंध लगा देखा। बाद में छत पर भी गए तो पड़ोस की दुकान की छत पर सूट के डब्बे बिखरे देखें। इसके अलावा चोरों के पैरों तथा बोरो के घसीटनेके निशान पाए गए। चोर चुराए गए कपड़ों को दुकान के पीछे से नीचे उतर कर फरार हो गए। मौके पर जाकर पुलिस ने भी मुआयना किया।