24.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

Shahjahan Pur News:रात के अंधेरे में दबंग ने प्राथमिक विद्यालय पेहना की जमीन पर कब्जा कर किया पक्का निर्माण

शाहजहां पुर (वेबवार्ता)- तहसील जलालाबाद क्षेत्र में रात के अंधेरे में दबंग ने प्राथमिक विद्यालय पेहना की जमीन पर कब्जा कर किया पक्का निर्माण, प्रधान ने की शिकायत। जिलाधिकारी की शिकायत के बाद राजेश कानूनगो ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को रुकवा कर दी चेतावनी।
 उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के ब्लाक जलालाबाद की ग्राम पंचायत पेहना का है।जहां प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर गांव के ही दबंग लोगों द्वारा कब्जा कर उस पर पक्का निर्माण करने की आशंका की शिकायत 6 फरवरी को प्रधान सुखदेवी ने जिला अधिकारी शाहजहांपुर, उपजिलाधिकारी बरखा सिंह और खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह से की थी। प्रधान ने अपने दिये शिकायती पत्र में बताया था की गांव का दबंग युवक रमेश पुत्र राजपाल स्कूल की जमीन पर जबरन कब्जा कर पक्का निर्माण करना चाहता है। शिकायती पत्र देने के बाद प्रधान द्वारा मौखिक रूप से भी दोनों अधिकारीयों से कहा गया। लेकिन किसी भी अधिकारी ने ध्यान नही दिया ।अधिकारियों की लापरवाही या यूँ कहे कि मिलीभगत के चलते दबंग रमेश पुत्र राजपाल ने बीती रात्रि विद्यालय की जमीन पर बीम डालकर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया ।जिसकी जानकारी प्रधान द्वारा फिर अधिकारियों को दी गई ।फिर भी कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा ।जिसके बाद मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई। जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को रुकवा दिया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह से जब इस संबंध में जानकारी मांगी गई तो कोई जबाब नही दिया ।वहीं राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया की जिलाधिकारी के आदेश पर वह मौके पर पहुंचे थे ।जहाँ निर्माण कार्य चल रहा था जिसको रुकवा दिया गया है। विद्यालय में बाउंड्री नही है उसका स्टीमेट बनाकर जल्द ही विद्यालय की बाउंड्रीवाल बनवाई जायेगी।
प्रधान ने बताया की इस मामले की शिकायत पत्र के माध्यम से एसडीएम जलालाबाद खण्ड शिक्षा अधिकारी जिलाधिकारी व कोतवाली जलालाबाद से की गई थी दबंग द्वारा रात के अंधेरे में निर्माण कार्य शुरू किया गया था जिसको राजस्व निरीक्षक द्वारा रुकवा दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles